74 साल पुराने शुभंकर ‘महाराजा’ की होगी छुट्टी!
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यह एयरलाइन अपने चर्चित आइकन शुभंकर ‘महाराजा’ को हटाने की योजना बना रही है। हालांकि, एयरलाइन अपने एयरपोर्ट्स के लाउंज और प्रीमियम क्लासेज में महाराजा की छवि का उपयोग जारी रख सकती है लेकिन इसे शुभंकर के रूप में इस्तेमाल करने का इरादा नहीं है। आपको बता दें कि ‘महाराजा’ के लोगो को 1946 में डिजाइन किया गया था। इस आइकन शुभंकर को काफी पसंद भी किया गया और एयर इंडिया की पहचान के तौर पर देखा जाने लगा।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ड्रेसेज के कलर में भी बदलाव करेगा। अब ड्रेसेज में लाल, सफेद और मेजेंटा कलर होंगे। लाल और सफेद एयर इंडिया के कलर हैं तो वहीं मेजेंटा विस्तारा की पोशाक से लिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया की ब्रांडिंग रणनीति को फिर से तैयार करने के लिए लंदन स्थित ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचरब्रांड को काम पर रखा गया है। नई ब्रांडिंग का अनावरण अगस्त में होने की संभावना है। टाटा समूह ने अपनी एयरलाइंस – विस्तारा और एयर इंडिया के एकीकरण की घोषणा की है। यह मार्च 2024 तक पूरा होने का अनुमान है।