153
- डॉ. मयंक चतुर्वेदी
केंद्र में कार्य करते हुए मोदी सरकार को नौ साल पूरे हो चुके हैं । इस कार्यकाल की अलग-अलग दृष्टि से समीक्षा भी हो रही है। आर्थिक क्षेत्र भी इसका एक अहम हिस्सा है। देखा जाए तो पिछले कार्यकाल समेत इस कार्यकाल में सतत बहुत अच्छे कार्य हो रहे हैं। वस्तुतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के संयुक्त प्रयास ही नहीं सभी केंद्रीय विभागों के मंत्रियों का परफॉर्मेंस आपको बहुत ज्यादा अंतर लिए हुए नहीं दिखता। हर विभाग का आर्थिक मोर्चे पर मिलजुल कर नीतियां बनाने का प्रयास ही है जो दुनिया भर के निवेशकों को भारत यह भरोसा दिलाने में सफल रहा कि आपना एक रुपया भी भारत के लिए मायने रखता है, वह यहां पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए दुनिया में कहीं निवेश करना है तो वह देश भारत है। आर्थिक दृष्टि से की जानी वाली ग्रोथ, नए रोजगार के अवसर के लिए आपका भारत में स्वागत है । निश्चित ही भारत के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पैदा किए गए भरोसे का ही यह परिणाम है जो आज भारत में गति लिए विदेशी निवेश आ रहा है । बड़े-बड़े उद्योग यहां स्थापित किए जा रहे हैं । दुनिया के देशों का भारत के प्रति भरोसा इतना कि अब सर्वे भी इसकी गवाही दे रहे हैं। इस संदर्भ में वस्तुत: हाल ही में आया एक सर्वे यह बता रहा है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी उड़ान को अब रोका जाना संभव नहीं। यह रिपोर्ट हम सब भारत वासियों को उत्साह से भर देती है। वहीं, जो लोग देश में महंगाई, गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण जैसे अन्य विषयों को उठाते आए हैं, ऐसा नहीं है कि यह तमाम समस्याएं आज भारत के लिए चुनौती नहीं रहीं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत को अभी विकासशील और अभी से आगे अत्यधिक सुखद, समृद्ध देश बनने के लिए लम्बी यात्रा तय करनी है, किंतु इसके साथ समझने वाली बात यह है कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद जो अच्छा हो रहा है उसका हमें राजनीति से ऊपर उठकर स्वागत करना चाहिए।
निवेश के मामले में सबसे आकर्षक उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में जब चीन 96 लाख वर्ग किलोमीटर में पसरा है जबकि भारत का एरिया 33 लाख वर्ग किलोमीटर से भी कम है। स्वभाविक है कि क्षेत्रफल की दोगुनी से ज्यादा अधिकता होने के कारण से चीन के पास प्राकृतिक संसाधन भारत से अधिक हैं, इसलिए हम देखते भी हैं तमाम प्रकार के कच्चे माल के लिए दुनिया के कई देश चीन पर निर्भर रहते आए हैं। फिर भारत और चीन की स्वतंत्रता में भी बहुत अधिक अंतर नहीं । 1945 में जापान के सरेंडर के बाद चीन को पूरी तरह स्वतंत्र देश का दर्जा मिल गया था। किंतु 1945 में स्वतंत्रता के बाद माओ त्से तुंग की लीडरशिप में कम्युनिस्ट्स और नेशनलिस्ट्स के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई थी, जिसके बाद अगले चार साल तक यहां सिविल वॉर की स्थिति बनी रही।
वर्ष 1949 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन लोक गणराज्य की स्थापना हुई। तब चीन पुराने कोमिंगतांग सरकार के कुशासन से मुक्त हुआ। तब से लेकर आज तक दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या होने के बाद भी आर्थिक मोर्चे पर यह देश दुनिया के विकसित देशों को टक्कर देता आया है। वहीं, भारत चीन से दो वर्ष पूर्व स्वतंत्र घोषित कर दिया गया था। लेकिन भारत के पास कोई स्पष्ट आर्थिक रीति-नीति नजर नहीं आई थी । शुरू में भारत इसी में उलझा रहा कि वह रूस और चीन से पोषित साम्यवादी-समाजवादी सिद्धांतों पर चलेगा अथवा अमेरिका-इंग्लैण्ड के पूंजीवादी सिंद्धांत पर या फिर अपने परंपरागत प्राचीन सिद्धांतों को नए संदर्भों के साथ अपने लिए स्वीकार करेगा।
स्वभाविक है इस ऊहापोह में कई वर्ष निकल जाने थे, सो हुआ भी । इस बीच भारत में कई सरकारें आईं और गईं। हालांकि विकास में सभी का अपना कुछ न कुछ योगदान है, किंतु जो कार्य मोदी कार्यकाल के दौरान पिछले नौ सालों में हुआ है, वह हर मायने के काबिले-तारीफ है। कहना होगा कि हर मोर्चें पर इस सरकार का परफॉर्मेंस एक्सीलेंट है। ग्लोबल इवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म इंवेस्को की हालिया रिपोर्ट कह रही है कि अपने बिजनेस, राजनीतिक स्थिरता, डेमोग्राफी, रेग्यूलेटरी फैसलों के साथ ही सॉवरेन निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल बनाने में सफल रहने से भारत की छवि विश्व भर में बेहद अच्छी हुई है और उसे बेहद पॉजिटिव नजरिए से देखा जा रहा है। इनवेस्को ग्लोबल सॉवरेन असेट मैनेजमेंट की रिपोर्ट बता रही है कि साल 2023 में भारत पूरी दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है। चीन अब उससे काफी पीछे चला गया है। यह रिपोर्ट दुनिया भर के 142 चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर्स, 85 पोर्टफोलियो स्ट्रेटजिस्ट और 57 केंद्रीय बैंकों के ऑफिसर्स, एसेट क्लॉस के हेड के अलावा इसमें कई वरिष्ठ पोर्टफोलियो स्ट्रैटजिस्ट के द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है और सभी का यही एक समान मानना है कि इनवेस्टर्स के लिए सबसे तेज बढ़ती डेमोग्राफी और फ्रेंडली इनवॉयरमेंट की वजह से इनवेस्टर्स यहां सबसे अधिक आ रहे हैं।