January 9, 2025 3:11 AM

Trending News

January 9, 2025 3:11 AM

Bangalore में गहराया जल संकट, Society के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला

  • रॉयल लेकफ्रंट रेसीडेंसी के निवासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

बंगलूरू । कर्नाटक के बंगलूरू में लोगों को इन दिनों पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या का समाधान निकालने के लिए रॉयल लेकफ्रंट रेसीडेंसी के निवासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बोरवेल सूखा पड़ा हुआ है और कहीं भी पानी की कोई आपूर्ति नहीं है।

प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर बंगलूरू के निवासी

गर्मी के कारण बंगलूरू में पानी की दिक्कत हो रही है।” कुछ मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगलूरू में गर्मी का कारण एल नीनो, एंटीसाइक्लोन पैटर्न और अक्षांशों से गुजरने वाली रिजलाइन है। बंगलूरू मौसम विभाग से ए. प्रसाद ने एल नीनो को मुख्य कारण बताया है।

बढ़ते गर्मी के कारण बंगलूरू में जल संकट का खतरा भी बढ़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि 10-13 अप्रैल के बीच बंगलूरू में आंशिक रूप से बारिश होने की संभावना है। इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की आशंका है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket