January 11, 2025 1:29 AM

Trending News

January 11, 2025 1:29 AM

पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बाद बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा।
मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर 18 से 22 फरवरी तक जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली।
उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर 18 से 22 फरवरी तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन चोटियों पर भारी हिमपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को पहाड़ी क्षेत्रों पर भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को उत्तर, उत्तर दक्षिणी, मध्य और दक्षिण कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket