यूं तो वैलेटाइन वीक का हर दिन खास है लेकिन इस वीक का सबसे खास दिन प्रोमिस डे होता है। क्योंकि इस दिन प्रेमी जोङे एक-दूसरे से कभी ना साथ छोङने वाला वादाकरते हैं।
ऐसा कहा जाता है वादा करने से कोई भी रिश्ता मजबूत हो जाता है। यही कारण है कि 11 फरवरी को प्रोमिस डे के तौर पर मनाया जाता है।
जिंदगी में प्रॉमिस का बड़ा महत्व होता है। यह प्यार और रिश्तों के लिए काफी अहम माना जाता है।
लेंटाइन वीक के इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे से वादे करते हैं, जो उनके रिश्ते को मजबूती और भरोसा देने का काम करते हैं।
प्रॉमिस डे यह याद दिलाता है कि आप हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे।
मिस डे किसी भी रिलेशनशिप के लिए सबसे खास होता है। क्योंकि यही वो मौका होता है, जब कपल्स के साथ हंसी खुशी से रहने और हर कदम पर साथ निभाने के वादे करते हैं।