महादेव की थीम पर बनेगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम
महादेव की थीम पर बनेगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम
स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा
स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा
पीएम मोदी ने 23 सितम्बर को रखी आधारशिला
451 करोड़ रुपए के लागत से 2 सालों में यह स्टेडियम तैयार होगा।
451 करोड़ रुपए के लागत से 2 सालों में यह स्टेडियम तैयार होगा।
इस स्टेडियम को डे नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है
इस स्टेडियम को डे नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है
बीजेपी ने स्टेडियम की ग्राफिक्स वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी
यह स्टेडियम 30.6 एकड़ में वर्ष 2025 तक बनेगा। स्टेडियम का प्रवेश द्वार बेलपत्र जैसा डिजाइन किया गया है।