अगर आप भी अपने लिए जॉब सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. दरअसल नेवल डॉकयार्ड मुंबई में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इस अवसर का लाभ आप भी उठा सकते हैं. नेवल डॉकयार्ड मुंबई में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिस की कुल 338 भर्तियां निकाली हैं. इसी के साथ इस वैकेंसी के लिए चयनित छात्रों को स्टाइपेंड के साथ डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल में ट्रेंनिग दी जाएगी. इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई 2022 रखी गई है.
जबकि आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू भी हो चुकी है.
कौन कर सकता है अप्लाई
यह भर्ती महाराष्ट्र के छात्रों के लिए निकली है.10 वीं में कम से कम 50 फीसदी से अंकों के साथ पास होने वाले छात्र वे इस जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इसी के साथ आईटीआई का सर्टिफेकेट होना भी जरूरी शर्त मानी जाएगी. वैकेंसी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई में 65 फीसदी अंकों के साथ पास छात्र जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
दो चरणों में सेलेक्ट होंगे छात्र
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पहला चरण रखा गया है. 2 घंटे की लिखित परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को इसके बाद इंटरव्यू टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
