पटना। बिहार के बांका जिले के एक घर में ख़ुशी का माहौल छा हुआ था लेकिन एक घटना के बाद पूरा गांव मातम में बदल गया। जहाँ एक युवक ने बिजली के तार को कपडे सुखाने का तार समझकर अपने कपडे सुखाने लगा। लेकिन बिजली के तार में बहती करेंट लगने से युवक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
परिजनों ने बताया कि घर में उसके छोटे भाई का बारात शाम को जाने वाला थी। घर के सभी सदस्य बारात जाने की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन दूल्हा का बड़ा भाई राजेश यादव जैसे ही उसने नहाकर अपने भींगे हुए कपडे को बिजली के तार में सुखाने गया इसी दौरान घटना में उसकी जान चली गई।
घटना बाराटांड़ गांव के 25 वर्षीय राजेश यादव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्म कायम कर पोस्टमार्डम के लिए युवक के मृत शरीर को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
The clarinet of marriage was ringing in the house but the sudden incident covered the mourning. ghar mein baj rahee thee shaadee kee shahanaee lekin achaanak huee ghatana se chha gaya maatam.