स्वदेश डेस्क (विशाखा धारे) – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हैल्थ डिपार्टमेन्ट में फूड सेफ्टी ऑफिसरो के लिए कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला हैं । जिसकी प्रकिया 1 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं । बता दें कि आवेदक 1 नवंबर से 30 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।

आयोग सचिव एच.एल.अटल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना 23 सितंबर 2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा।
परीक्षा शुल्क –
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए