यदि आप बनना चाहते हैं सरकारी शिक्षक तो य़े खबर आपके काम की है। झारखंड कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रकिया के तहत झारखंड में टीजीटी और पीजीटी के कुल 3120 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई 2023 रखी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 5 अप्रैल
आवेदन की आखिरी तिथि – 4 मई
शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास बीएड की डिग्री अनिवार्य है।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस सीबीटी मेन एग्जाम के जरिये होगी। एग्जाम का कोर्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभी एग्जाम डेट घोषित नहीं हुई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Application Forms (Apply) टैब पर क्लिक करें।
- अब अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन करें।
- फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।