Home » यूपीएससी की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, शीर्ष के पांच स्थानों में ऊपर से चार पर जमाया कब्जा

यूपीएससी की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, शीर्ष के पांच स्थानों में ऊपर से चार पर जमाया कब्जा

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस परिणाम में 933 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा के रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने में लड़कियों ने बाजी मार ली। पहले स्थान पर इशिता किशोर रहीं। इतना ही नहीं पहले से लेकर चौथे स्थान तक लड़कियों का ही दबदबा रहा।
पहला स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। इशिता ने ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बाबत इशिता किशोर ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करने को लेकर आश्वस्त थीं। लेकिन मेरिट सूची में शीर्ष पर आना आश्चर्यजनक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होकर देश सेवा करना चाहती हूं।
वहीं रैंकिंग लिस्ट में गरिमा लोहिया ने दूसरी, उमा हरथी ने तीसरी और स्मृति मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा लोहिया भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र है। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह तीसरे स्थान पर उमा हरथी एन है, जो आईआईटी, हैदराबाद की छात्र हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ तीसरा रैंक हासिल किया है। चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा है। उसने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी किया है। वह वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
सनद रहे कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को हुआ था। इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया था। सितंबर, 2022 में आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे। कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुने गए थे। इसमें से 933 परीक्षार्थियों ने फाइनल परिणाम में स्थान पाया।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd