ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में बम होने की जानकारी झूठी साबित हुई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस सकते में आ गई। तत्काल रेलवे स्टेशन पहुंचकर एसपी और जीआरपी व आरपीएफ की टीम स्टेशन ने यात्रियों को खाली कराया गया। बम स्क्वायड टीम द्वारा स्टेशन की सभी जगहों की 2 घंटे तक छानबीन किया गया।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सर्कुलेटिंग क्षेत्र में जाने वाली वाहनों को बंद कर दिया गया। वही सूचना में प्लेटफार्म नम्बर एक पर ही बम होने की बात कही गई थी। इसके चलते प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुँचने वाली ट्रेनों को दो और तीन नम्बर प्लेटफार्म पर रुकवाया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। फिलहाल जिस नम्बर से पुलिस को रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना मिली थी वह बंद बताया जा रहा हैं।