Home » पीएफआई से लिंक : टेरर फंडिंग को लेकर नीमच के कारोबारी के ठिकानों पर एटीएस व एनआईए की छापेमारी, देशभर में 12 ठिकानों पर कार्रवाई

पीएफआई से लिंक : टेरर फंडिंग को लेकर नीमच के कारोबारी के ठिकानों पर एटीएस व एनआईए की छापेमारी, देशभर में 12 ठिकानों पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश में पीएफआई के दो दर्जन से अधिक सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार

भोपाल। देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध रहने वाले पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित करीब 12 ठिकानों पर बीती देर रात से एनआईए छापेमारी कर रही है। केंद्र सरकार पीएफआई पर पिछले वर्ष सितंबर माह में आतंकी संगठन पीएफआई पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के इनपुट पर मध्यप्रदेश एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने बीती देर रात प्रदेश के नीमच निवासी कारोबारी दीपक सिंघल के ठिकानों पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश के दिल में एक बार फिर शिव'राज', हर तरफ जीत का जश्न, शिवराज, सिंधिया और तोमर ने की मुलाकात

दीपक सिंघल शैल कंपनियों के माध्यम से पैसों का हवाला किया और जीएसटी को भी करोड़ों का चूना लगा चुका है। जीएसटी भी उसके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। मप्र एटीएस और एनआईए की टीम दीपक सिंघल से टेरर फंडिंग को लेकर पूछताछ कर रही है।

मध्यप्रदेश में जड़े जमाने की कोशिश में जुटा पीएफआई आतंकी संगठन और उसके राजनीतिक संगठन सहित अन्य सहयोगी संगठनों पर बीते एक वर्ष में कई बार छापेमारी हो चुकी है। मप्र एटीएस ने प्रकरण दर्ज किया था। बाद में मामला अंतर्राज्जीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुडऩे के कारण जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच अभिकरण (एनआईए) को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में छाया भगवा, 'मोदी की गारंटी' के आगे फीके पड़े कांग्रेस के मुफ्त के वादे

एनआईए भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर सहित कई अन्य स्थानों पर अलग-अलग छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक पीएफआई के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। भोपाल, इंदौर में पीएफआई और उसके राजनीतिक विंग के कार्यालय सील किए जा चुके हैं।

टेरर फंडिंग की हो रही जांच

पीएफआई संगठन से जुड़े लोगों का टेरर फंडिंग में भी शामिल होने के पुख्ता सबूत एनआईए को मिले हैं। इसके बाद टेरर फंडिंग को लेकर जांच की जा रही है। कथित आतंकी संगठन के आकाओं से संपर्क रखने वाले कुछ और पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी और आतंकी संगठन को सहयोग करने वालों को लेकर बीती देर रात से एनआईए मघ्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के 12 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। समाचार लगातार अपडेट हो रही है………..

ये भी पढ़ें:  हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हुआ धोखाधड़ी का आरोपी रायसेन से गिरफ्तार

Raids on 12 PFI locations in Madhya Pradesh, Rajasthan and Delhi.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd