Home » Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Vivo ने Vivo V29 Lite 5G को चेक रिपब्लिक में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो वी29 सीरीज का पहला फोन है जो कि आधिकारिक तौर पर आया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Vivo ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यहां हम आपको वीवो वी29 लाइट 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo V29 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

Vivo V29 Lite 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CZK 8,499 (लगभग 31,784 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो V29 Lite 5G फिलहाल प्री-सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 15 जून से शुरू होगी। जो लोग 1 जून से 14 जून के बीच फोन को प्री-ऑर्डर करते हैं तो उन्हें CZK 1,499 (लगभग 5,613 रुपये) के Vivo TWS 2e ईयरबड फ्री मिलेंगे। कलर ऑप्शन के लिए यह डार्क ब्लैक और समर गोल्ड में उपलब्ध है। यह फोन दो साल की वारंटी के साथ आता है।

Vivo V29 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo V29 Lite 5G में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz पल्स विड्थ मॉड्युलेशन (PWM) आई प्रोटेक्शन और 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह फोन Android 13 OS पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V29 Lite 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लैंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमर दिया गया है। इस फोन की मोटाई 7.89mm और वजन 177 ग्राम है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग से लैस है। Vivo V29 Lite 5G में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM दी गई है जो कि 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd