Home » 10 हजार की कम कीमत में रेडमी 12सी लॉन्च, फोन की खूबियां देख चौक जाएंगे आप

10 हजार की कम कीमत में रेडमी 12सी लॉन्च, फोन की खूबियां देख चौक जाएंगे आप

रेडमी ने दो नए स्मार्ट फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए गए है। शाओमी के सबब्रैंड रेडमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 10 हजार से कम कीमत के 1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया हैं। जिसे कंपनी ने रेडमी 12सी नाम दिया है। बात करें Redmi 12C की तो इसमें 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा, बड़ा डिस्‍प्‍ले और 5000 एमएएच की बैटरी जैसी कई खूबियां दी गई हैं। वहीं कलर्स ऑप्‍शन की बात करें तो इसे ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है। 

Redmi 12C की कीमत और उपलब्‍धता 

Redmi 12C को दो रैम स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के दाम 10,999 रुपये रखें गए हैं। ध्यान रहे Redmi 12C की पहली सेल 6 अप्रैल को होगी। बात करें इसकी उपलब्धता कि तो इसे एमेजॉन, Mi.com, Mi Store समेत ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 

Redmi 12C के स्‍पेसिफिकेशंस और फीचर्स  

Redmi 12C में एचडी+ रेजॉलूशन वाला 6.71 इंच का IPS LCD पैनल है। वहीं इसमें एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है।

बात करें प्रोसेसर की तो इस स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक के Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज बढ़ाया जा सकता है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। बैक में 50 मेगापिक्‍सल कैमरा एलईडी फ्लैश और एक डेप्‍थ सेंसर के साथ दिया गया है। सेल्‍फी और वीडियों कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया है।  
Redmi 12C में 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd