Home » पोको एम6 प्रो 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: शुरुआती कीमत 10,999 रुपये

पोको एम6 प्रो 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: शुरुआती कीमत 10,999 रुपये

  • 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर

भोपाल: चीनी की टेक कंपनी पोको ने 5 अगस्त को ‘पोको एम6 प्रो 5जी’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोको एम6 प्रो 5जी को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है, जिसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999  रुपये  और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये  है।

9 अगस्त को पहली सेल में फोन के दोनों वेरिएंट पर 1-1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। बजट सेगमेंट के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। Poco M6 Pro 5G को कंपनी ने पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

  • विनिर्देश:

1) डिस्प्ले:

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 90  हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240  हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच एफएचडी + डिस्प्ले दिया है।

2) कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।

3) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:

परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4NM पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 आधारित एमआईयूआई 14 पर काम करता है।

4) बैटरी और चार्जिंग:

पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि फोन के साथ बॉक्स में 22.5W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

5) कनेक्टिविटी विकल्प:

कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और आईआर ब्लास्टर है।

  • कंपनी 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd