एलन मस्क ने एक औऱ रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। अब वो दुनिया के ट्विटर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए है। वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ते हुए इस पाएदान पर पहुंचे हैं। बराक ओबामा 2020 से पहले पायदान पर बने हुए थे।
मस्क के 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ट्विटर के लगभग 450 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। जिसमें से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इस प्रकार मस्क के फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर के टोटल यूजर्स का 30 फीसदी है।
ट्विटर की कमान संभालने के बाद तेजी से बढ़े फॉलोअर्स
गौरतलब है कि एलन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर की कमान संभाली थी। तब तक उनके केबल 110 मिलियन यूजर्स थे। इसके बाद करीब पांच महीने के अंदर ही यह संख्या बढ़कर 13.3 करोड़ हो गई है। बता दें कि तब मस्क बराक ओबामा और जस्टिन बीबर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ट्विटर यूजर थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 30 दिन में ओबामा के 267,585 और बीबर के 118,950 फॉलोअर्स कम हुए हैं, जबकि मस्क से हर दिन 100,000 से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़े हैं। मस्क के पांच महीने में 3 मिलियन से ज्यादा जुड़े हैं।