रिलायंस जियो (Jio) ने बुधवार को 34 और शहरों मे अपना 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। जियों ने अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 365 शहरों तक अपनी 5G सेवाएं देने में सक्षम हुआ है। जियो ने इसकी जानकारी दैते हुए बताया कि इन शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत इनवाइट किया जाएगा और जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
अब तक इन राज्यों में शुरु हुई 5G सेवाएं
जियो के मुताबिक, ट्रू 5G से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल, मेघालय का तुरा, ओडिशा के भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़, तमिलनाडु के अम्बुर, चिदंबरम, नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम और तेलंगाना का सूर्यापेट शामिल है।
दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर में पहुंचेगा जियो
इस लॉन्चिग पर जियो प्रवक्ता ने कहा 34 नए शहरों में जियो ट्रू 5G का रोलआउट करने पर हमें गर्व है। जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5G पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5G सेवाएं लॉन्च कर देगा।
जियो ने आगे कहा 5जी से जुड़ने वाले शहरों के जियो यूजर्स और बिजनेसेज को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं का फायदा मिलेगा। इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे। गौरतलब है कि जियो और एयरटेल देश की दो प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं, जो देश में तेजी से अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं।