Home » खुशखबरी! आईफोन-15 के नए मॉडल आज होंगे लांच, ऐपल पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन ग्लोबल बेचेगा

खुशखबरी! आईफोन-15 के नए मॉडल आज होंगे लांच, ऐपल पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन ग्लोबल बेचेगा

दुनियाभर में एप्पल के चाहने वालों का आखिरकार इन्तजार खत्म होने वाला है। एप्पल कम्पनी आज यानि 12 सितंबर, 2023 को आईफोन 15 सीरीज को पेश करने जा रहे है। इसी के साथ कम्पनी पहली बार लॉन्च के दिन लोग जो नया आईफोन मॉडल खरीदेंगे, वह भारत में बना हो सकता है।

यह वंडरलस्ट लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समय के हिसाब से आज रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले तक ऐपल दुनियाभर के ग्राहकों को अधिकतर चीन निर्मित आईफोन बेचती थी। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को सेल के लिए उपलब्ध करा देगा।

ऐपल ने पिछले महीने तमिलनाडु में अपने सप्लायर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कारखाने में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू किया था। आईफोन-15 बीते 3 वर्षों में आईफोन का सबसे बड़ा अपडेट होगा। इसमें कुछ फीचर्स पहली बार मिलने की उम्मीद है, जिनमें पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम लेंस और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट प्रमुख हैं।

apple launching eventgood newsiphone 15iphone 15 launch

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd