Home » एयरटल का दमदार प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और बहुत सारे ओटीटी के सब्सक्रिप्शन फ्री

एयरटल का दमदार प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और बहुत सारे ओटीटी के सब्सक्रिप्शन फ्री

भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त प्लान पेश किया है। यह प्लान इतना कमाल का है कि इसके बेनिफिट्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस प्लान के साथ आपको भरपूर डेटा के साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग तो मिलती ही है, साथ में Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream App के जबरदस्त फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान में आपके लिए और क्या क्या महत्वपूर्ण फयादे मिलने वाले हैं।

एयरटेल देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी, अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल बैल्क प्लान पेश करती है। यह एक पोस्टपेड बंडल प्लान है जिसमें आपको ढरों बेनिफिट्स मिलते हैं। इसे आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रिटेलर से 799 रुपये में एक्टिवेट करवा सकते हैं। यह बंडल प्लान आपको मोबाइल, डीटीएच, फाइबर और ओटीटी का बेनिफिट एक साथ दे देता है। इस प्लान के साथ आपको 3 कनेक्शन मिलते हैं जिनमें से 2 पोस्टपेड कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलता है। साथ ही कस्टमर्स को सर्विस अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनने की छूट मिलती है।

एयरटेल के 799 रुपये के ब्लैक प्लान में यूजर को 105 जीबी डाटा मिलता है। साथ में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 100SMS रोजाना का बेनिफिट मिलता है। इतना ही नहीं, यह प्लान आपको 260 चैनलों की कीमत का फायदा भी देता है। उसके अलावा आपको ओटीटी के लिए भी अलग से सब्सक्रिप्शन चार्ज से यह प्लान मुक्ति दिलवाता है। क्योंकि इस प्लान के साथ ग्राहक को Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream App सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है। 

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd