
आज की तारीख में हर किसी का लाइफस्टाइल तेजी से बदल रहा है. हाल में किए गए एक सर्वे के मुताबिक हमारे देश में पुरुषों के मुकाबले करीब 40% महिलाएं एनीमिया से जूझ रही हैं. वहीं महिलाओं के मुकाबले करीब 20% अधिक पुरुष असामान्य शुगर लेवल से पीड़ित हैं.
इस बात का खुलासा एलआरएल डॉयग्रॉस्टिक्स के एक सर्वे में हुआ है. इस सर्वे के अनुसार करीब 80% लोगों में विटामिन डी की कमी पाई गई जबकि पुरुषों में ये आंकड़ा और भी अधिक चौंकाने वाला था.
विटामिन डी की कमी
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इस सर्वे में करीब 80% महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल की कमी पाई गई तो वही पुरुषों में विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा तक नहीं थी. विटामिन डी की कमी के कारण हड्डियों में दर्द और मांशपेशियों में कमजोरी होती है. इसके अलावा अधिक थकान की समस्या भी होती है.
विटामिन डी से बचाव के उपाय
- धूप में बैठें
- मछली विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत है
- अंडे की जर्दी में विटामिन डी पाया जाता है
पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल का लेवल अधिक पाया गया. महिलाओं की तुलना पुरुषों में सर्वाधिक असंतुलित एलडीएल, एचडीएल और इग्लिसराइड का स्तर था.
कोलेस्ट्रॉल बैलेंस करने के उपाय
- आंवले और नींबू के सेवन से मिलता है फायदा
- अंकुरित चने और दाल का सेवन
- सोयाबीन तेल का करें इस्तेमाल
- धुम्रपान, तम्बाकू, शराब आदि से दूर रहें
महिलाओं में एनीमिया
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल के स्तर के साथ-साथ 38% महिलाएं पुरुषों से अधिक एनीमिया से ग्रसित थीं 61 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में एनीमिया से पीड़ित होने की अधिक शिकायत थी. इसी सर्व में करीब 20% लोग डायबेटिक और प्री डायबेटिक पाए गए.
एनीमिया को दूर करने के उपाय
- एनीमिया में फोलेट, विटामिन B12 और आयरन से भरपूर भोजन लें जिससे आपका हेमोग्लोबिन स्तर तेजी से बढ़े.
अगर किम के साथ बैठक मनमाफिक नहीं रही, तो बीच में छोड़ दूंगा: डोनाल्ड ट्रंप
इंडोनेशिया में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप, तीन लोगों की मौत
क्यूबा में 60 साल लंबे कास्त्रो युग का अंत, डियाज-कैनल होंगे नए राष्ट्रपति
सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की उपेक्षा, जबरन थोपे जा रहे सरकारी निर्णय : मिश्रा
जिम में एक घंटा व्यायाम करें और बनाएं तीन किलोवॉट बिजली
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने पर मिलेंगे 5000 रुपए
रमन मोबाइल के लिए 2500 टावर खड़ा करेगा रिलायंस जियो
धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव-डॉ. रमन सिंह
आयकर रिटर्न गलत दाखिल किया तो जा सकते हैं जेल
बाजार में फिर लौटी हरियाली, सेंसेक्स 96 अंक चढ़ा, निफ्टी 10565 के ऊपर बंद
फ्लाइट हुई कैंसिल तो मिलेंगे 20 हजार
फोर्टिस में मुंजाल, बर्मन परिवार करेंगे 1,500 करोड़ रुपए का निवेश
वैवाहिक मांग के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
बैन के बाद आंद्रे रसेल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
फिर से मैदान पर हो रही है अफरीदी की वापसी
गेल ने रोका हैदराबाद का 'विजय रथ'
महुआ फूल बीनने वालों को भी मिलेगी चरण पादुका : चौहान
अब शाह मामले में भी भाजपा के खाते में आएगा माफीनामा
वन उत्पादों को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी: शिवराज
भारत-ब्रिटेन के बीच नौ समझौते