ग्वालियर। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए किसान संगठनों ने आज देश भर में रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। जिसका असर देश में कई स्थानों पर नजर आ रहा है। पंजाब, हरियाणा, यूपी और बंगाल में बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रेक पर बैठकर ट्रेनों को रोक रहे है। इस अभियान का असर ग्वालियर में भी नजर आया। किसान आंदोलन कजो समर्थन दे रहे वामपंथी दलों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया।
ग्वालियर और डबरा स्टेशन के नजदीक वामपंथी नेता पुलिस को चकमा देकर रेलवे ट्रेक पर विरोध करने पहुंच गए। यहां पहुंचे आंदोलनकारी नेता मनमानी करते हुए रेलवे ट्रेक पर लेट गए। रेलवे ट्रेक पर आंदोलन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंच गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस बल की तैनातीकी गई है।