स्वदेश संवाददाता। भोपाल भारतीय रेल में पहली बार एक सवारी गाड़ी हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस (12155/12156) को आईएमएस. प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। यह प्रमाण पत्र गाड़ी के विश्वस्तरीय रखरखाव, पर्यावरण हितैषी संसाधनों, यात्रियों की सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा की प्राथमिकताओं को देखते हुए दिया जाता है। इसमें गुणवत्ता प्रबंधन प्रमाणन, पर्यावरण और स्वास्थ्य प्रबंधन प्रमाणन शामिल हैं। यह प्रमाण पत्र 26 फरवरी को पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह को प्रमाणन एजेंसी ए मार्क रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया। मंडल जनसंपर्क के द्वारा बताया गया कि मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में यांत्रिक विभाग नित नए आयाम रच रहा है। इसी क्रम में यह आईएसमएस प्रमाण पत्र दिया गया है।